Wednesday, December 21, 2016

राजस्थान निर्माण के विभिन्न चरण

      राजस्थान निर्माण के विभिन्न चरण 
1. प्रथम चरण – नाम मतस्य संघ – तिथि 18 मार्च 1948
शामिल होने वाली रियासतें – अलवर , भरतपुर(Bharatpur) , धोलपुर , करौली(Karauli) रियासत व नीमराना ठिकाना.
(Short Trick:- A+B+C+D+N)
2. द्वितीय चरण – नाम राजस्थान(Rajasthan) संघ – तिथि 25 मार्च 1948
शामिल होने वाली रियासतें – बाँसवाड़ा , बूंदी(Bundi) , डूंगरपुर , झालावाड़ , कोटा , प्रतापगढ़(Prataapgarh) , टोंक किशनगढ़ तथा शाहपुरा(ShahPura) रियासतें व कुशलगढ़ ठिकाना.प्रदेश के नाम में राजस्थान(Rajasthan) शब्द पहली बार जुड़ा.
(short Trik :- बाबु झाड़ो किको प्रशाटो)
3. तृतीय चरण – नाम संयुक्त राजस्थान(Rajasthan) – तिथि 18 अप्रैल(April) 1948
राजाथान संघ में उदयपुर रियासत मिली
4. चतुर्थ चरण – नाम वृहत राजस्थान – तिथि 30 मार्च 1949
शामिल होने वाली रियासतें –संयुक्त राजस्थान + जयपुर , जोधपुर , बीकानेर व जैसलमेर
राजस्थान का गठन इसी तिथि को माना जाता हैं तथा यह दिन प्रतिवर्ष 'राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है
7 अप्रेल 1949 को राजस्थान के प्रथम प्रधानमंत्री (बाद में प्रथम मुख्यमंत्री ) हीरालाल शास्त्री बने
5. पंचम चरण – नाम संयुक्त वृहत्तर राजस्थान– तिथि 15 मई 1949
शामिल होने वाली रियासतें – वृहत्त राजस्थान  व मत्स्य संघ का विलय हुआ.
6. षष्ठम चरण – नाम राजस्थान (संघ) –  जनवरी 1950
शामिल होने वाली रियासतें – संयुक्त वृहत्तर राजस्थान  में सिरोही (आबू व दिलवाडा तहसील को छोड़कर ) रियासत का विलय हुआ 26 जनवरी 1950 को देश का सविधान लागु होने पर इस राज्य को विधिवत रूप से 'राजस्थान' नाम दिया गया


7. सप्तम चरण – नाम(वर्तमान स्वरुप में राजस्थान) – तिथि 1 नवम्बर 1956 शामिल होने वाली रियासतें –राजस्थान संघ + अजमेर-मेरवाड़ा + आबू , दिलवाड़ा तहसील व मध्य प्रदेश का सुनेल टप्पा. राज्य के सिरोंज को मध्य प्रदेश में मिलाया गया.

No comments:

Post a Comment